July 31, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर के जवाहर नगर पश्चिमी में एक परिवार के शादी समारोह में जाने का फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर से एक लाख तेईस हजार रुपए की नकदी के साथ कीमती जेवरात चुरा लिए।
राकेश प्रजापति अपने परिवार के साथ रतनपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह में गए थे। भोर में जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। उन्होंने जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर नकदी के अलावा सोने की पायल, बिछुआ, बेसर, हार, सोने की कील और चार जोड़ी बिछिया ले गए थे।
घटना की सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।