
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में चौबेपुर के जगुवापुर गांव में देर रात आए तूफान ने एक परिवार की जिंदगी बदल दी। तूफान में एक घर की दूसरी मंजिल की छत और दीवारें गिर गईं। इस हादसे में घर के बाहर छप्पर के नीचे बच्चों के साथ सो रहे पिता की मौत हो गई। जबकि बेटा, बेटी समेत तीन अन्य लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना अमिलिहा ग्राम पंचायत के जगुवापुर गांव में हुई। किसान संतोष कुमार के परिवार के लोग शाम से खराब मौसम के कारण घर के अंदर और बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। उनके 35 वर्षीय बेटे अनिल, 39 वर्षीय राम सिंह उर्फ कन्हैया और अनिल के दो बच्चे 7 वर्षीय सुधांशु और 6 वर्षीय सपना घर के बाहर छप्पर के नीचे चबूतरे पर थे। आधी रात को अचानक आए तूफान में घर की दूसरी मंजिल की छत और दीवारें ढह गईं। सामने की दीवार छप्पर सहित नीचे गिर गई। छप्पर के नीचे सो रहे सभी लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में अनिल की मौत हो गई। छप्पर में बंधी एक बकरी भी मर गई और दूसरी घायल हो गई।
घायलों को तुरंत चौबेपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों घायलों को भर्ती कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।