
संवाददाता
कानपुर। शहर में बड़े कारोबारी बोगस कंपनियों के नाम पर बड़ा व्यापार कर रहे हैं। इसमें बड़े पैमाने पर फर्जी आईटीसी क्लेम भी लिए जा रहे हैं। एसजीएसटी विभाग ने शहर के ऐसे 12 बड़े कारोबारियों को चिन्हित कर लिस्ट बनाई है। जल्द ही इन कारोबारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
एसजीएसटी विभाग ने बीते दिनों में रिमझिम इस्पात कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की थी। कंपनी के आजाद नगर, फजलगंज स्थित ऑफिस, हमीरपुर और उन्नाव स्थित फैक्ट्रीयों पर भी छापेमारी की गई थी। छापेमारी में बड़े पैमाने पर बोगस कंपनियों के नाम पर करीब 10 करोड़ से अधिक का फर्जी आईटीसी क्लेम भी पकड़ा गया था।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान ही कई बड़े कारोबारी भी सामने आए थे, जो फर्जी आईटीसी क्लेम ले रहे हैं। विभाग ने जांच के बाद ऐसे करीब 12 बड़े कारोबारियों को चिन्हित किया है। जल्द इन कारोबारियों पर कार्रवाई हो सकती है।
केंद्र सरकार ने जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट को नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था लागू की गई है। आईटीसी एक प्रकार का कर है जो व्यवसायी किसी खरीद पर चुकाते हैं।
जब व्यवसायी कोई बिक्री करते हैं तो आईटीसी क्लेम में सरकार से टैक्स के रूप में रकम वापस लेते हैं। फर्जी बोगस कंपनियों के जरिये कारोबारी फर्जी तरीके से आईटीसी क्लेम करके सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं।