
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर नगरपालिका में विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गठित पांच सदस्यीय जांच टीम ने मौके का निरीक्षण किया। एडीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने करीब 4 घंटे तक विभिन्न विकास कार्यों की जांच की।
जांच में पता चला कि 16 लाख रुपए की लागत से लगाया गया राष्ट्रीय ध्वज फटा हुआ है। टीम को 10 लाख रुपए की लागत से पालिका मार्केट के सामने बनाया गया फव्वारा और लाइटें बंद मिलीं। ईओ अंजनी मिश्रा ने लाइट न होने का कारण बताया, लेकिन इब्राहिम सैयद कब्रिस्तान से लाइटें उखाड़ने के मामले में लाइटमैन मुख्तार कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
इस जाँच टीम ने तीन सभासदों अतुल सांवरे, रामकुमार राठौर और पदम कटियार के वार्डों में सड़कों की गुणवत्ता की भी जांच की। सड़कें खोदकर की गई जांच में निर्माण में खामियां पाई गईं। साथ ही पालिका के पुराने गेट पर 5 लाख रुपए की लागत से बनाए गए नए गेट और अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण किया गया।
पिछले माह तीन सभासदों ने पालिका प्रशासन पर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और धार्मिक पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया था।
जांच टीम ने दो दिन में डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।