December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  शिवराजपुर क्षेत्र के खेरेश्वर सरैया घाट पर कार्तिक एकादशी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। इस दौरान गंगा तट पर पूजा-अर्चना और दान-दक्षिणा भी दी गई।
गंगा घाट से थोड़ी दूरी पर स्थित खेरेश्वर बाबा के मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने भगवान शिव की मूर्ति पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने तुलसी की भक्ति से प्रसन्न होकर कार्तिक एकादशी के शुभ दिन उनसे विवाह करने का वचन दिया था। इसी परंपरा के तहत तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है।
कई पौराणिक ग्रंथों और वैष्णव परंपराओं में तुलसी को भगवान विष्णु की शाश्वत पत्नी देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।