
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर विकासखंड क्षेत्र के दरिया निवादा गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा मच्छर, मक्खी और अन्य कीड़े-मकोड़ों से होने वाली बीमारियों की शिकायत के बाद की गई है।
गांव की गलियों में चारों ओर गंदगी फैली हुई थी, जिससे मच्छर, मक्खी और कीड़े-मकोड़ों की संख्या बढ़ गई थी।
मीणा पाल, लक्ष्मी पाल, रीता जोशी और कामिनी जैसी कई महिलाओ ने इस समस्या को लेकर पंचायत सचिव से शिकायत की थी।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पंचायत सचिव अमित पाल ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने सफाईकर्मी नरेश को गांव भेजा, जिसने पूरे गांव की गलियों और नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।
यह छिड़काव विशेष रूप से बीमारियों को रोकने और मच्छर, मक्खी तथा अन्य कीड़े-मकोड़ों को नियंत्रित करने के लिए सुनिश्चित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को इन कीटों से होने वाली बीमारियों से बचाना है।
छिड़काव करने वाले व्यक्ति ने सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षात्मक कपड़े, मास्क और दस्ताने पहने। उसे छिड़काव के बाद हाथों और त्वचा को अच्छी तरह धोने की सलाह दी गई।






