June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नवाबगंज क्षेत्र में एक दिव्यांग से पांच दिनों तक काम कराने के बाद दुकान मालिक ने गाली देते हुए धक्का मारकर बाहर निकाल दिया। दिव्यांग जब अपने वेतन के पैसे लेने के लिए दुकान मालिक के पास गया तब मालिक ने उसे धक्का दे दिया। 

पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सुनराही गली नवाबगंज निवासी राजू साहू एक हाथ से दिव्यांग है। राजू के मुताबिक क्यारी नाम की एक दुकान में उसने काम करना शुरू किया था। जहां पर 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक राजू साहू ने काम किया था। राजू के मुताबिक 31 जनवरी को ही दुकान में काम करने के दौरान दुकान मालिक ने उसे उल्टा सीधा कहना शुरू कर दिया। राजू के मुताबिक उसने दुकान मालिक का विरोध किया तो दुकान मालिक ने उसे गालियां देने के साथ ही धक्का मारकर दुकान से निकाल दिया।
राजू के मुताबिक 8 फरवरी को वह फिर से दुकान पर गया और दुकान मालिक से उसके पांच दिन का वेतन देकर उसका हिसाब करने के लिए कहा। इसपर दुकान मालिक ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसको कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसके बाद फिर दुकान मालिक ने गालियां दी और धक्का देते हुए कहा कि दोबारा यहां नहीं दिखना, कोई पैसा नहीं मिलेगा।
इंस्पेक्टर नवाबगंज के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में दोनों पक्षों से बात करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।