January 2, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। दो दिनों के बाद देश के पहले उप प्रधानमंत्री/ गृहमंत्री के रूप में देश में बिखरी हुई रियासतो को एक करके देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जानी है। इस महापुरुष के जन्मदिन को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सरदार पटेल के जन्मदिन के महत्वपूर्ण अवसर को देश के लिए अति विशेष होने के कारण जनता और सरकार द्वारा इसे बहुत उत्साह से मनाया जाता है।

इस उपलक्ष्य में अपर पुलिस आयुक्त अपराध विपिन  कुमार मिश्रा ने आगामी 31अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के  रूप में मनाने के लिए कमिश्नरेट कानपुर के पुलिस ऑफिस कार्यालय में अधिकारियो और कर्मचारियों को  शपथ दिलाई । 

इस अवसर पर विभाग के सभी अधिकारियों और  कर्मचारियों ने देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने की  प्रतिज्ञा ली।

अपर पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा ने सरदार पटेल के अद्वितीय व्यक्तित्व पर चर्चा की। राष्ट्र के निर्माण में लौह पुरुष के दिए गए अति महत्वपूर्ण योगदान और देश की एकता और अखंडता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर बताते हुए उनके आदर्शों पर विस्तृत प्रकाश डाला ।