December 8, 2025

संवाददाता 

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़े पुलिस अधिकारियों के फेरबदल के अंतर्गत आईपीएस रघुवीर लाल को कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमान अब उनके हाथ में आ गई है।

इस निर्णय को राज्य शासन द्वारा कानून-व्यवस्था की मजबूती और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने की दृष्टि से किया गया है। इस ही क्रम में चार अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है।

रघुवीर लाल की यह तैनाती राजनीति एवं पुलिस महकमे दोनों में अहम मानी जा रही है, क्योंकि कानपुर क्षेत्र उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं शहरी केंद्र है, जहाँ अपराध नियंत्रण, सुरक्षा एवं शहर प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियाँ अधिक हैं।

पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, रघुवीर लाल अब कानपुर में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक व्यवस्था, थानों में बेहतर समन्वय, अपराधी रोकथाम एवं नागरिक सुरक्षा जैसी जिम्मेदारियों को सुदृढ़ करेंगे। उनका पूर्व कार्यकाल, अनुभव और कार्यशैली इस ताजे बदलाव को और भी सार्थक बनाएगी।

इस नियुक्ति के अलावा, राज्य सरकार ने अन्य पदों पर तैनात आईपीएस अधिकारियों को भी नए पद दिए हैं। वरिष्ठ अफसर बिनोद कुमार सिंह को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह के तबादलों का उद्देश्य न केवल पुलिस नेतृत्व को नए दृष्टिकोण देना है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास बहाल करना भी है। कानपुर में पिछले समय में अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति और नियंत्रण की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि नए पुलिस कमिश्नर का पहला लक्ष्य होगा – ऑपरेशन शक्ति, आम जनता की सुरक्षा, थानों में शिकायत निस्तारण और आधुनिक तकनीक का उपयोग।

राज्य सरकार एवं गृह विभाग की ओर से इस ताजे बदलाव को स्वीकार करते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि रघुवीर लाल की नेतृत्व में कानपुर में कानून-व्यवस्था की नई दिशा मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुरक्षा एवं त्वरित पुलिस सेवा मिलेगी।