June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर। छापेमारी के दौरान अब एसजीएसटी की टीम के साथ आरटीओ विभाग के अधिकारी भी साथ मौजूद रहेंगे। इसको लेकर एसजीएसटी विभाग ने आरटीओ को पत्र लिखा है। दरअसल, शुक्रवार को एसजीएसटी टीम ने एक रजिस्ट्रेशन नंबर से दो गाड़ियों को संचालित होते हुए पकड़ा था। टैक्स चोरी के लिए एक ई-वे बिल दो गाड़ियों में माल ढुलाई के प्रयोग किया जा रहा था।
शुक्रवार को एसजीएसटी को गुप्त सूचना मिली थी कि टैक्स चोरी के इरादे से एक ही नंबर की दो गाड़ियां माल ढो रही हैं। सत्यापन के लिए सचल दल 12वीं इकाई ने वाहन चेकिंग जूही मोड़ पर की। एक ही नंबर की दो गाड़ियों को पकड़ लिया गया। एक गाड़ी में लोहे के एंगल तो दूसरे वाहन में पाइप लोड किए गए थे। लोहे के एंगल हरदोई तो पाइप को लाटूश रोड कानपुर भेजा जा रहा था।
मामले में संयुक्त आयुक्त सुशील गौतम ने बताया कि पहली बार इस तरह का मामला पकड़ा गया है कि टैक्स चोरी के लिए एक रजिस्ट्रेशन नंबर दो वाहनों में फर्जी तरीके से प्रयोग किया जा रहा था।
रजिस्ट्रेशन नंबर को लेकर आरटीओ विभाग से संपर्क किया गया है। आरटीओ विभाग से वाहन भी सीज कराए जाएंगे। आरटीओ विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है।
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नियमों के मुताबिक एक ई-वे बिल में एक ही समय एक ही गाड़ी नंबर से माल ढुलाई की जा सकती है। दोनों गाड़ियों के पास अलग-अलग ई वे बिल मिला पर गाड़ी नंबर एक ही था। माल के मुताबिक करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा सकता है।
अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस विद्यार्थी व ग्रेड टू कुमार आनंद ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई के लिए सचल दलों को अलर्ट रहने को कहा गया है। दोनों वाहनों में लोड माल इस्पात नगर के एक कारोबारी का है। उसे नोटिस देकर तलब किया गया है। जुर्माना वसूला जाएगा।