
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के लाल बंगले के फ्रेंड्स कॉलोनी में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते पत्नी और सास की हत्या के मामले में दोनों मृतकाओं के शव पोस्टमार्टम हाउस में लावारिश रखे हुए हैं। डबल मर्डर के बाद हत्या की एफआईआर की बात तो दूर पोस्टमार्टम कराने तक के लिए कोई भी परिवारीजन नहीं आया।
फ्रेंड्स कॉलोनी के रहने वाले जोशेफ पीटर ने एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के चलते बीते रविवार रात को पत्नी कामिनी सिंह का मर्डर कर दिया। इसके बाद विरोध करने पर सास पुष्पा को भी मार डाला था।
चकेरी पुलिस ने जोशेफ पीटर के घर में बात की तो उसके पिता ने कहा कि उनका बेटा जोशेफ पीटर 7 साल पहले ही उनके लिए मर गया था। उनका बेटे से कोई लेना-देना नहीं है।
लखनऊ में रहने वाली मृतका कामिनी की बहन नीतू से बात की गई, तो वह भी कानपुर नहीं पहुंची। दोनों के परिवारीजनों के सामने नहीं आने से लावारिश हालत में ही दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस में रखे हुए हैं।
इस वजह से इस डबल मर्डर केस में रामादेवी चौकी इंचार्ज विनीत त्यागी की तहरीर पर जोसेफ पीटर पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस ने कामिनी की बहन नीतू को मंगलवार को आने के लिए दबाव बनाया तो वह राजी हुई हैं। अगर मंगलवार को नीतू या परिवार का कोई भी आया तो शवो के पोस्टमार्टम की प्रकिया पूरी हो सकेगी।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि मर्डर के बाद मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने चापड़ के साथ ही एक खून से सना हथौड़ा भी बरामद किया था। जोशेफ पीटर ने पुलिस को बताया कि चापड़ से मारने के बाद उसे आशंका थी कि कहीं पत्नी और सास बच न जाएं। इसलिए स्टोर रूम से हथौड़ा निकालकर उसने दोनों के सिर कूच दिये थे। इसके बाद दोनों का शरीर ठंडा पड़ गया था।
पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी को सोमवार को ही जेल भेज दिया था।