कानपुर। गुजरात की अण्डर-19 महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-टवेन्टी का- प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने के लिए प्रदेश की चयनित टीम में नगर की 3 खिलाडियों का नाम शामिल किया गया है। ये जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पत्राचार करने वाले दिनेश कटियार ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन की चयन समिति द्वारा सत्र 2024-25 के लिये घोषित अण्डर-19 (T-20) टीम में कानपुर की निशा वर्मा, विदुषी मिश्रा एवं अंजली रावत का चयन किया गया है। इन खिलाडियों में विदुषी मिश्रा (मध्यम गति की तेज गेंदबाज),
अंजली रावत (ओपनर बल्लेबाज), निशा वर्मा (मध्य कम की बल्लेबाज) हैं। यह टीम चंडीगढ़ में लीग मैचों में क्वालीफाई करने के बाद हरियाणा के झज्जर, गुरूग्राम, में 12 अक्टूबर से होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात के साथ मुकाबला खेलेगी।
नगर की इन तीनों खिलाड़ियों के यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए शामिल किए जाने पर केसीए चेयरमैन संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह, सचिव कौशल कुमार सिंह एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता डे ने बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की है।