December 13, 2024

शिक्षक ने तबियत खराब होने पर बाथरूम में मदद की।

कानपुर।  छात्रा के मुताबिक काकादेव  की एक बड़ी कोचिंग में बॉयोलाजी टीचर साहिल सिद्दीकी ने छात्रा से अश्लीलता नहीं की थी। छात्रा ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान में यह बात कही है।छात्रा ने मजिस्टेट को बताया की  उस दिन उसकी  तबीयत खराब थी। शिक्षक साहिल सिद्दीकी उसे  बाथरूम ले गए। उन्होंने गले लगाकर उसे  सहारा दिया। उन्होंने मुझसे अश्लीलता कतई  नहीं की। बीते रविवार को कोचिंग के बाथरूम का एक वीडिओ  सामने आया था। इसमें कोचिंग शिक्षक  साहिल सिद्दीकी छात्रा के साथ नजर आ रहा था । कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने यह फुटेज  पुलिस को देते हुए टीचर साहिल सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर  दर्ज कराई थी।
कोचिंग संचालक ने आरोप लगाए थे कि शिक्षक साहिल सिद्दीकी हिंदू लड़कियों को टारगेट कर रहा है। उसने छात्रा के साथ अश्लीलता की। वह कोचिंग में लव-जिहाद कर रहा है। डीसीपी  सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि टीचर साहिल सिद्दीकी का वीडिओ फुटेज  मिला था। वह छात्रा के साथ बाथरूम में 10 मिनट तक बंद रहा। आरोप था कि उसने छात्रा से अश्लीलता की। इन आरोपों के बाद काकादेव पुलिस ने एफआईआर  दर्ज की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक साहिल को जेल भेज दिया था, लेकिन छात्रा ने जो बयान दिए। उससे केस का रुख ही  बदल गया है। छात्रा ने कहा कि उसे उल्टियां हो रही थीं। यह भी कहा कि उसके साथ कोई गलत हरकत नहीं हुई।
कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने रविवार को बताया था की  2 दिन पहले कोचिंग के ऑफिस में उनके नाम से एक  बंद लिफाफा पड़ा मिला। उसमें एक पैन ड्राइव थी। जब पेन ड्राइव को लैपटॉप में लगाकर देखा गया तो उसमें एक सीसीटीवी  मिला। इसमें साहिल सिद्दीकी बाथरूम में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। मैंने जब उनसे पूछा तो वह मेरे ऊपर ही भड़क गया। कहा- आप मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। मुझे मेरे रुपए नहीं देना चाह रहे हैं। इसके बाद मैंने काकादेव पुलिस को सूचना दी।
आशीष ने बताया कि साहिल  97 लाख सालाना पैकेज पर कोचिंग में पढ़ाता है। दो साल में करीब सवा दो करोड़ रुपए ले चुका है । लेकिन इसके बाद भी टीचर पर 10-20 लाख का स्थानीय लोगों का कर्ज है। आखिर इतना पैसा कहां जा रहा है, यह कहां पर फंडिंग कर रहे हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
आरोपी टीचर साहिल सिद्दीकी ने पुलिस को बताया था कि कोचिंग संचालक मुझे सीसीटीवी दिखा कर ब्लैकमेल कर रहा था। अब उसने केस दर्ज करा दिया है। इसके पीछे की वजह यह है कि मैं कोचिंग में 97 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर पढ़ाता हूं। लेकिन, कोचिंग संचालक 30 लाख ही देना चाहता है। इस वजह से विवाद हुआ और मेरे खिलाफ केस दर्ज करा दिया गया। मुझे फंसाया जा रहा है, मेरे ऊपर लगे आरोप सरासर गलत हैं।
हिन्दू संगठनों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कोचिंग के बाहर साहिल का पुतला फूंका था, तो विवाद खड़ा हो गया। कोचिंग के सैकड़ों स्टूडेंट सड़क पर शिक्षक साहिल के पक्ष में उतर आए। काकादेव थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।
छात्र यह भी मांग कर रहे हैं कि उनकी फीस वापसी की जाए या फिर साहिल से पढ़वाया जाए। इस मामले को लेकर कोचिंग संचालक फीस वापसी पर मुकर गया। टीचर से विवाद के चलते अब उनकी वापसी मुश्किल है। छात्र  फीस वापसी का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने कोचिंग संचालक को तीन दिन में फैसला लेने का समय दिया है।
छात्रा के बयान और टीचर के आरोप के बाद अब पुलिस कोचिंग संचालक से पूछताछ कर सकती है। सिद्दीकी ने अपनी सैलरी पैकेज को लेकर जो आरोप लगाए। उसमें क्या विवाद था, कोचिंग से उसे कितना पे-आउट हुआ। इस नए  एंगल पर जांच होगी।