आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में बहुचर्चित रहे सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मेरीमैन स्कूल कम्पाउंड में कब्जा करने के प्रयास करने वाले पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिसमें अवनीश की साजिश का पूरा खुलासा हुआ है। पुलिस की चार्जशीट में एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जा करने के बाद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष उसमें फ्लैट बनाकर बेचना चाहता था।
नगर की कोतवाली पुलिस ने सैमुएल गुरुदेव सिंह के मुकदमे में दाखिल की गई चार्जशीट में एक गवाह के बयान दर्ज किए हैं। उक्त गवाह ने बयान दिया है कि मैरी ए मेरीमैन स्कूल वुमेन्स यूनियन मिशनरी सोसाइटी ऑफ अमेरिका के नाम से पंजीकृत है जिसकी देखभाल सैमुएल गुरुदेव सिंह करते हैं। इस स्कूल की जमीन पर हरेन्द्र मसीह के साथ मिलकर षड्यंत्र रचे जाने के बाद अवनीश दीक्षित अपने साथियों के साथ परिसर में कब्जा करने के लिए ताला तोड़कर दाखिल हो गया था। घटना के दिन अवनीश दीक्षित ने कहा कि इस जमीन में हमारा बहुत पैसा लग चुका है। मेरे हक में इस जमीन का मुख्तारनामा हो गया है। मैं इस जमीन पर फ्लैट बनवाकर बेचूंगा।
कोतवाली पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि इस जमीन पर तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट और तत्कालीन डीएम के आदेश के बारे में हरेन्द्र मसीह और अवनीश दीक्षित को पहले से जानकारी थी। लेकिन षड्यंत्र करके हरेंद्र मसीह ने अवनीश दीक्षित को इस जमीन का फर्जी मुख्तारनामा किया था। अवनीश दीक्षित ने एक अधिकार पत्र में जितेश झा को प्रशासक, मोहित बाजपेयी को मैनेजर व विंसेंन्ट विक्रम चार्ल्स को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया था। इस जमीन का समझौता श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स से किया गया। श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स के बैंक खाता एक्सिस बैंक पी रोड कानपुर से युनाइटेड फेलोशिप फॉर क्रिश्चियन सर्विस के खाते में 25 लाख रुपए ट्रान्सफर किया गया। इस तरह फर्जीवाड़ा करके अवनीश दिक्षित अपने साथियों के साथ उक्त भूमि को मुख्तारनामा की आड़ में कब्जा करने पहुँच गया था।