
संवाददाता
कानपुर। पड़ोसी को कानपुर देहात छोड़ कर लौट रहे युवक की कार में रांग साइड आ रही ट्रैवेल एजेंसी की बस ने रसूलाबाद में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक व उसके मामा को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 27 दिन पहले ही युवक की शादी हुई थी।
नवाबगंज, आजाद नगर रोडवेज कालोनी निवासी अजय सिंह सेल टैक्स में अधिकारियों की गाड़ी चलाते थे। परिवार में पत्नी नीतू, मां शीला सिंह व छोटा भाई विजय सिंह है। छोटे भाई विजय ने बताया कि बीते 6 मई को कन्नौज जिले के तिर्वा, ग्राम घुड़िया निवासी नीतू से अजय की शादी हुई थी। बड़े भाई अजय अपने मामा विजय सिंह के साथ पड़ोसी युवक को छोड़ने के लिए कानपुर देहात के रसूलाबाद कार से गए हुए थे।
वापस लौटने के दौरान वह रसूलाबाद हाईवे पर पहुंचे ही थे, तभी रांग साइड से आ रही एक ट्रैवल्स एजेंसी की बस ने आमने–सामने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को हैलट में भर्ती कराया, जहां अजय को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर हालत में परिजनों ने मामा विजय सिंह को रीजेंसी में एडमिट कराया है।