February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। पिछले सप्ताह ही हुए विधानसभा उपचुनाव में सीसामऊ सीट से चुनाव जीतीं नसीम सोलंकी ने आज विधायक के पद व गोपनीयता की शपथ ली। नसीम सोलंकी ने लखनऊ स्थित विधानसभा पहुंचकर शपथ ली। 

वहाँ नसीम ने शपथ ली कि मैं नसीम सोलंकी जो विधान सभा का सदस्य निर्वाचित हुई हूं। सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करती हूं, कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगी तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाली हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करूंगी।
नसीम सोलंकी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पद की शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ लेने के बाद नसीम सोलंकी को एक बैग दिया।महाना ने नसीहत देते हुए कहा कि इस बैग में विधानसभा से जुड़े कागजात हैं और इनको पढ़ना। मैं सभी से कहता हूं कि विधानसभा में मुद्दों पर पढ़कर आएं। उन्होंने नव निर्वाचित विधायक को विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो लोग विधानसभा की कार्यवाही में इंट्रेस्टेड होते हैं, उन्हें मैं पूरा मौका देता हूं। आप पहली बार विधायक बनी हैं, इसलिए  विधानसभा के तौर तरीकों को अच्छे से समझिए। यहाँ के  नियमों का पालन करिए।