December 27, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। जाजमऊ आगजनी केस में इरफ़ान सोलंकी को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर इरफ़ान की पत्नी और सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने न्यायालय के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है।
कानपुर में इरफान सोलंकी की जमानत अर्जी को लेकर हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। इस पर उनकी पत्नी और सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने कोर्ट के इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि आज पूरा परिवार बहुत खुश है, साथ ही विधानसभा की जनता को भी इससे खुशी है। इसका अच्छा असर पड़ेगा, जनता जान रही है कि विधायक जी बेकसूर हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगजनी मामले में इरफान सोलंकी की जमानत मंजूर कर ली है। लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई है। पूर्व विधायक जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। कोर्ट के फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि इरफान की विधायकी बहाल नहीं होगी और सीसामऊ में उपचुनाव होगा।
नसीम सोलंकी ने कहा हमारे लिए सुप्रीम कोर्ट का एक रास्ता और है, हम सुप्रीम कोर्ट जरूर  जाएंगे। उन्होंने न्यायालय के फैसले पर कहा कि बहुत अच्छे वक्त पर कोर्ट ने एक अच्छा फैसला दिया है । उन्होंने कोई और टिप्पणी करने से इंकार किया। 

Related News