February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। सीसामऊ सीट से विधायक निर्वाचित होने के बाद नसीम सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद पति इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगी। नसीम अपनी दोनों बेटियों को भी पिता से मुलाकात के लिए साथ ले गई हैं। नसीम रविवार को ही महाराजगंज के लिए रवाना हो गई थीं। रविवार को जेल में मुलाकात नहीं होती है, इसलिए नसीम  सोमवार दोपहर इरफ़ान से मुलाकात करेंगी।
चुनाव जीतने के बाद नसीम ने कहा था कि सीसामऊ की जनता ने मेरे साथ इंसाफ किया है और सबसे पहले वह पति इरफान से मुलाकात करने जाएंगी। उन्होंने कहा कि मैं विधायक जरूर बन गई हूं, लेकिन इरफान जिंदगी भर मेरे लिए विधायकजी ही रहेंगे। क्योंकि उन्हीं से मैंने सब कुछ सीखा है।
नसीम से पहले ही सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी  महाराजगंज पहुंच गए हैं। यहां पर उनका समर्थकों ने स्वागत किया। इसके बाद अमिताभ जेल के अंदर जाने के लिए रवाना हो गए। वह यहां इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे।
विधायक बनने के बाद जाजमऊ स्थित नसीम सोलंकी के घर पर बधाई देने वालों को पूरे दिन तांता लगा रहा। सभी का नसीम ने शुक्रिया अदा किया। नसीम ने बताया कि जीतने के बाद रात तक घर में लोगों का आना-जाना बना रहा। नसीम ने मिलने आने वालों से कहा कि आपकी दुआओं और आशीर्वाद से ही यह कामयाबी मिली है।