February 14, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। नई दिल्ली में शुरू हो रही एशियाई महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में पहली बार भारतीय टीम भी देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कप्तान दीक्षा कुमारी की अगुआई में 25 सदस्यीय भारतीय टीम नई दिल्ली में हैंडबाल चैंपियनशिप में खेलने उतरेगी।
इस टीम में नया नाम कानपुर की रहने वाली सपना कश्यप का शामिल हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर शहर के हैंडबाल प्लेयर एसोसिएशन और सपना के परिवार के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की हैं।
नगर के फूलबाग के कुरसवां निवासी अशोक कश्यप सिलाई का काम करके परिवार चलाते हैं। उनकी बेटी सपना कश्यप बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। सपना की लगन और मेहनत ने उसे अंतरराष्ट्रीय फलक तक पहुंचा दिया है।
सपना ने बताया कि जब पिता को पता चलता था कि प्रतियोगिता में मुझे बाहर खेलने जाना है तो वह ओवरटाइम करते थे। इसके बाद भी जब पैसे पूरे नहीं हो पाते थे तो मालिक से उधार लेकर मुझे प्रतियोगिता में भेजते थे। उनकी इस मेहनत को देखकर मुझे लगता था कि पिता के सपने को पूरा करना है, जब मैं किसी प्रतियोगिता में खेलती थी तो मेरे दिमाग में यह चीज चला करती थी। उनकी मेहनत को मैं महसूस करती थी। आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर मुझे बहुत खुशी मिली है।
सपना ने बताया कि बड़ी बहन कल्पना प्राइवेट नौकरी करती है, जो कि मेरी हर तरह की मदद करती है। कल्पना जहां पर काम करती है वहां के मालिक भी सपना की मदद करने के लिए हर तरह का सहयोग करते रहते हैं, सबके सहयोग से ही मुझे सफलता मिली है।