January 18, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का उसके घर के बाहर रक्त रंजित हालत में शव पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने बेटी से प्रेम संबंधों का विरोध करने पर पड़ोसी युवक पर अपने भाई की हत्या करने का आरोप लगाया। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान पत्नी की मौत के बाद अपनी नाबालिग बेटी के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह किसान का घर के बाहर रक्त रंजित शव पड़ा मिला। आस पड़ोस के लोगों ने सुबह जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। 

घटना की खबर मिलते ही एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी सहित कई अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए है।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाले हिमांशु पुत्र निर्मल का उनके घर आना जाना था और उसका उनकी भतीजी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका उनके भाई विरोध करते थे। उन्हें आशंका है कि दोनों के बीच अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर हिमांशु ने उनके भाई की हत्या कर दी। उन्होंने मृतक को छत से गिरा कर हत्या किए जाने की भी आशंका जताई। वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिसोदिया के बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल करने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।