September 15, 2024
कानपुर। नर्वल थाना क्षेत्र के नरौरा गांव के पास  एक बेकाबू पिकअप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजन से पुलिस तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की।पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि नर्वल थाना थाना क्षेत्र के बारादरी निवासी अरविंद त्रिवेदी 45 वर्ष पुत्र रवि शंकर त्रिवेदी रविवार देर रात मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए  लौटा था। रास्ते में नरौरा गांव के पास टौंस साढ़ रोड पर उसकी मोटर साइकिल में एक पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर सोमवार को विधिक कार्रवाई की और मृतक अरविंद त्रिवेदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।