
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने समाज में नशे की व्याप्त बुराई को हटाने हेतु छः माह पूर्व नशा मुक्ति का कार्यक्रम आरम्भ किया गया था। जिसमें अबतक 100 से अधिक लोगों को नशा मुक्त कराया गया है। वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ.वंदना पाठक के निर्देशन में फार्मेसी विभाग के डॉ. अजय कुमार यादव ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के हर्बल गार्डेन से एकत्र करके स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में औषधि को तैयार किया। उक्त आयुर्वेदिक औषधि को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के हेल्थ साइंस विभाग की ओपीडी में नशे में फंसे लगभग 100 लोगों को नशामुक्ति प्रदान करने हेतु निःशुल्क वितरण किया गया था।
सोमवार को प्रभावित परिवारों की महिलाओं के साथ डॉ. वंदना पाठक ने उनके घरों के बदलते माहौल के बारे में बात की। महिलाओं ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से आज जिन लोगों के घरों में नशे के कारण लड़ाई-झगड़े होते थे, वहां इससे मुक्ति मिली है। महिलाओं ने बताया जो औषधि आयुर्वेदाचार्य डॉ.वंदना पाठक के द्वारा प्रदान की गयी थी उससे घर- परिवारों में अच्छा माहौल बन रहा है। नशा मुक्ति के चलते उनके परिवार अब लड़ाई झगड़ा छोड़कर हंसीखुशी रह रहे हैं।
इस अवसर पर डॉ.वंदना पाठक, डॉ. निरंकार गोयल, डॉ. मुनेश रस्तोगी, डॉ.अजय कुमार यादव, डॉ.सुभाष चन्द्रा, मोहित, राकेश मोहन, ऊषा तथा कार्यक्रम में नशामुक्ति से खुशहाल हुए परिवारों की महिलाएं उपस्थित रहीं।