October 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर दौरे पर आ सकते हैं। वह चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मोदी करीब 3 घंटे तक शहर में रुकेंगे।
मंगलवार को सांसद देवेंद्र सिंह भोले, रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक नीलिमा कटियार, मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, नगर आयुक्त सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हैलीकॉप्टर सीएसए ग्राउंड में ही उतरेगा। इसके लिए ग्राउंड को तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री के साथ 3 हेलिकॉप्टर सीएसए ग्राउंड में उतरेंगे।
अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री पहले कानपुर मेट्रो का लोकार्पण करके मेट्रो में सफर करते हुए गीता नगर स्टेशन पर उतरेंगे। यहां से वे विकास भवन के रास्ते सीएसए में प्रवेश करेंगे और जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे।
तैयारियों को परखने के लिए कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर आ सकते हैं। सीएम अधिकारियों संग चल रही परियोजनाओं और तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री मेट्रो में भी सफर कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री यहां प्रदेश और शहर के 250 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके लिए विभागों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके परियोजनाओं की जानकारी भी ली है। उधर, पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा पदाधिकारियों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पंडाल बनाने के लिए सीएसए मैदान में सामान पहुंच चुका है।
सीएसए कैंपस में ही करीब 1 हजार छोटी गाड़ियों की पार्किंग बनाई जाएगी। करीब 500 बसों से जनसभा स्थल पर लोग पहुंचेंगे। बसों की पार्किंग के लिए आजाद नगर डिपो, मैनावती मार्ग, विकास नगर बस डिपो को चिन्हित किया जा रहा है। यहां से लोग पैदल जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो, नवनिर्मित पनकी प्लांट और नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर का लोकार्पण करेंगे। जनसभा स्थल से ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा। दोनों ही प्लांटों से बिजली उत्पादन शुरू हो चुका है। इससे प्रदेश के साथ ही केंद्रीय ग्रिड को भी सप्लाई की जा रही है।