December 27, 2024

कानपुर। नगर के एक निर्माणाधीन मकान में लापरवाही के कारण करंट की चपेट में आने से नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। थाना गुजैनी स्थित तात्याटोपे नगर के करंट लगने पर उसके करीबी मजदूर उसे हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की जानकारी मिलते ही मकान बनवा रहा मालिक मकान में ताला लगाकर निकल भागा।गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस ने इसके बाद हैलट पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कार्रवाई की है।

इस घटना में मरे मजदूर के पिता कानपुर देहात के रहने वाले मो. नफीस ने रोते रोते बिलखते हुए बताया कि उनका बेटा नाजिम उम्र पंद्रह वर्ष मजदूरी करता था। वह कानपुर में गुजैनी स्थित तात्याटोपे नगर में बैंक मैनेजर विमल यादव के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था। जहां बिजली का तार खुला पड़ा हुआ था।खुले तार में आए करंट की चपेट में आने से नफीस की मौके पर ही मौत हो गई। हैलट में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नफीस ने बताया कि बेटे की मौत होने के बाद मकान मालिक वहां से भाग निकला। उसने घायल बेटे को अस्पताल ले जाना भी मुनासिब नहीं समझा। उसका बेटा नाजिम गांव से मजदूरी करने के लिए कानपुर देहात से रोजाना गुजैनी स्थित तात्या टोपे नगर जाता था। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

घटना के विषय में गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया कि परिवार के लोगों ने निर्माणाधीन मकान मालिक की लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है।