July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 घाटमपुर में जल निगम को बड़ा नुकसान हुआ है। जहांगीराबाद गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास रखे जल निगम के पाइपों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि देखते ही देखते लाखों रुपए के पाइप जलकर राख हो गए।
स्थानीय लोगों ने जैसे ही आग की लपटें देखीं, तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जल निगम के अधिकारियों के अनुसार हनुमान मंदिर के पास बड़ी संख्या में पाइप स्टॉक किए गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह आग दुर्घटनावश लगी, या फिर किसी की लापरवाही का नतीजा है। जल्द ही पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।