आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से संबद्ध उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कालेज के एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा में धांधली की बात सामने आई थी। इसके बाद गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने इस पूरे प्रकरण की जांच की और मामला सही पाया। इसके बाद प्राचार्य ने कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर परीक्षा को निरस्त करने का निवेदन किया गया था।
एमबीबीएस परीक्षा में धांधली का वीडियो प्रो. संजय काला के हाथ लगा था। इसके बाद उन्हों ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव में संपर्क किया। वहाँ पहले तो कोई गलती मानने को तैयार नहीं था, लेकिन उन्होंने इस वीडियो की जांच साफ्टवेयर इंजीनियर से कराने की बात कही तो कुछ स्टूडेंट ने गलती स्वीकार कर ली और भविष्य में ऐसा नहीं करने की लिखित बात कही। प्राचार्य ने कहा कि प्रायोगिक परीक्षा में सबसे पहले पहुंचने वाले ये छात्र मोबाइल पर फोटो खींचकर अपने एक वाट्सअप ग्रुप पर पर्चा आउट कर रहे थे, ताकि इसका लाभ अन्य परीक्षार्थियों को मिल सके।
प्राचार्य ने कहा कि जो भी दोषी पाए गए हैं, उनकी सारी जानकारी सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को दे दी गई है। परीक्षाएं निरस्त कर भविष्य में ऐसी परीक्षाएं नहीं कराने के लिए पत्र भी लिखा गया है। अभी तक हुई सर्जरी, पीडिया और गायनी सहित अन्य परीक्षाएं निरस्त की गई हैं।