
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। रेलवे ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। कानपुर सेंट्रल से महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा और सुगम यात्रा के लिए रेलवे पूर्णरूप से प्रयासरत हैं।
कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से प्रयागराज के लिए जाने वाली कई स्पेशल ट्रेने निकलेंगी। इसके साथ ही रिंग रेल भी चलाई जाएगी। अमृत स्नान के दिनों में सेंट्रल स्टेशन से स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
महाकुंभ में जाने वाले ऐसे यात्री जो लंबी दूरी से सफर करके आ रहे होंगे। उनके लिए स्लीपिंग पॉड तैयार किया गया है जिसमें उन्हें विशेष सुविधा मिलेगी। यह स्लीपिंग पॉड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
महिला यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है। ऐसी महिलाएं जिनके साथ नवजात शिशु होते हैं। उन्हें बेबी फीडिंग कराने में दिक्कत होती है। इसलिए सेंट्रल स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर एक पर बेबी फीडिंग की सुविधा दी गई है।
कुंभ के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति को व्यवस्थित करने के लिए कैंट साइड प्रवेश द्वार नंबर 3 में एक बड़ा टेंट लगाया जाएगा।
सेंट्रल स्टेशन के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों के जाने के लिए गोल्फकार लगाई गई हैं।
सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों का लोड महाकुंभ के दौरान बढ़ेगा, इसलिए यात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसलिए एटीवीएम मशीन लगाई गई है।
सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे के सभी कर्मचारी एक स्पेशल जैकेट पहनेंगे, जिसके पीछे एक बारकोड बना होगा, उस बारकोड को स्कैन करते ही ऐप डाउनलोड हो जाएगा।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी और आरपीएफ की टीम के साथ एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है।