
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर इंदिरा नगर डिविनिटी होम्स में रहने वाले डॉक्टर दंपति के घर लाखों की चोरी हो गई। चोरी की जानकारी होने पर महिला डॉक्टर ने अपनी नौकरानी के खिलाफ कल्याणपुर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसीपी कल्याणपुर ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
डिविनिटी अपार्टमेंट इंदिरा नगर के फ्लैट नंबर बी-1, 1303 फ्लैट में रहने वाली डॉ. प्रियंका वर्मा और उनके पति अमित वर्मा एक बड़े निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं। डा. प्रियंका ने बताया कि लॉकर में रखा हुआ 2.85 लाख कैश और जेवरात व कीमती सामान गायब हो गया। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन घर में रुपए नहीं मिले। इसके बाद उन्होंने अपने नौकरों से भी पूछताछ शुरू की। डॉ. प्रियंका ने बताया कि खाना बनाने वाली नौकरानी अनुराधा कश्यप पर चोरी का संदेह है। चोरी होने के बाद उसने बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी भी ली थी।
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि डॉ. प्रियंका की तहरीर पर नौकरानी अनुराधा के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम को लगाया गया है।