October 5, 2024

कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक की जेल में बंद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ असलहों को लेकर फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद वह पुलिस की जांच के दायरे में आया था। मौत से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड से पहले पर्ची में लिखा था की मैं यह कदम अपनी मर्जी से उठा रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं। जिन्हें मैं परेशानियों में छोड़कर जा रहा हूं। यह सुसाइड नोट एक पर्ची में लिखकर रावतपुर निवासी युवक महेंद्र कुमार (30) ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की भांजी कोमल ने बताया कि उनके मामा महेंद्र कुमार मौजूदा समय में एक प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करते थे। जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के करीब 10 साल पहले छायाकार थे। अवनीश की अरेस्टिंग के बाद उनका असलहे लिए फोटो वायरल हुआ था। इसमें महेंद्र भी थे, इस वजह से क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए कई बार उन्हें बुलाया था। इस बात को लेकर मानसिक तनाव में थे। और सोमवार सुबह उठने के बाद घर के बाहर पैदल वॉक किया और फिर कमरे में आकर फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। परिवार के लोगों ने उन्हें जब देखा तो उनका शरीर तब तक ठंडा पड़ चुका था। इसके बाद परिजनों ने रावतपुर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही रावतपुर थाने की पुलिस, एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय समेत अन्य अधिकारी मौके पर जांच करने पहुंचे। और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।