December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वी जयंती को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाते हुए छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शिक्षा विभाग में एक पात्रीय नाट्य, कविता लेखन, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों ने  प्रतिभाग  किया ।इस प्रतियोगिता के निर्णायकों के रूप में महान कलाकार एवं थियेटर आर्टिस्ट राधेश्याम दीक्षित तथा प्रवीण अरोड़ा थे।

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता के  निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार एवं डॉ. ऋचा शुक्ला रहे।

इस कविता लेखन कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा मे देश-प्रेम की भावना, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता से सम्बन्धित ओजपूर्ण कविताओं का लेखन किया । कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. श्रीप्रकाश के द्वारा किया गया। 

इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में भी इस अवसर  पर एक  देशभक्ति गीत प्रतियोगिता  आयोजित की गई। 

प्रतियोगिता संयोजक डॉ. ऋचा मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों  ने गूगल फॉर्म से एवं ऑन स्पॉट पंजीकरण कराया था। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. आदर्श त्रिपाठी एवं दीपक द्विवेदी जी थे। इस देशभक्ति गीत प्रतियोगिता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।