March 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव है। इससे पहले लाल इमली कर्मचारी संघ मोर्चा के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।नगर में होने जा रहे सीसामऊ उपचुनाव से पहले लाल इमली कर्मचारी संघ संयुक्त मोर्चा ने भाजपा के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। कर्मचारी नेताओं ने लाल इमली मिल के बाहर बैनर लगा कर बीजेपी को वोट न देने की अपील की गई है।
लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को हुई जीआईसी मैदान की रैली में मुख्यमंत्री ने लाल इमली को फिर से शुरू किए जाने का ऐलान किया था जिसपर लाल इमली के कर्मचारीयो ने खुशी जाहिर की थी और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया था। लालइमली के कर्मचारियों ने यह ऐलान किया था कि अगर सरकार लाल इमली के कर्मचारियों का बकाया वेतन और बोनस सीसामऊ उपचुनाव से पहले कर देगी। तो सीसामऊ में होने वाले चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले वोटर कर्मचारी परिवार भारतीय जनता पार्टी को वोट करेंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी लाल इमली के कर्मचारियों का बकाया वेतन और बोनस न मिलने के कारण अब सीसामऊ विधानसभा चुनाव से पहले लाल इमली मिल में बैनर लगा दिए गए हैं।कर्मचारियों ने इस बैनर में लिखा है कि बकाया वेतन नहीं तो भाजपा को वोट नहीं।
मिल के कर्मचारी नेता अजय सिंह ने कहा कि वेतन को लेकर नेताओं से मुलाकात भी की गई। कपड़ा मंत्री और मुख्यमंत्री जी को एक पत्र भी लिखा था। लेकिन कर्मचारियों का बकाया  वेतन और बोनस नहीं मिला है। इसलिए कर्मचारी नेताओं ने भाजपा का विरोध करना तय किया है। इस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले कर्मचारी परिवार बीजेपी को वोट न देने के साथ ही रिटायर्ड कर्मचारियों के परिवार और उनके घरों तक पहुंच कर उपचुनाव में भाजपा वोट न देने की अपील करेंगे।