आ स. संवाददाता
कानपुर। बिधनू में देर रात पैदल हाईवे पार कर रहे मजदूर को तेज रफ्तार डंपर कुचलता हुआ भाग निकला। इस हादसे में मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिधनू थाना क्षेत्र के खेरसा गांव निवासी 38 वर्षीय मुंशी लाल उर्फ शिव कुमार पासवान देर रात नौबस्ता से मजदूरी करके अपने घर लौट रहा था। वह बिधनू कस्बे में उतर गया। इसके बाद वह पैदल हाईवे पार कर रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर युवक को टक्कर मारने के बाद कुचलते हुए भाग निकला। हादसे में मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों ने कानपुर सागर हाइवे जाम कर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने लोगो को कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बिधनू के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश पुनिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।