February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
ग्रोइन इंजरी से गुजरने के कारण कुलदीप यादव पिछले वर्ष अक्टूबर से क्रिकेट से दूर चल रहे थे।चाइनामैन कुलदीप यादव गुरुवार से इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू होने जा रहे रणजी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलेंगे।
कुलदीप यादव क्रिकेट से दूर जरूर है, लेकिन इस समय वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खुद को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिट करने में जुटे हुए हैं और अपनी गेंदबाजी को धार देने का काम कर रहे हैं। कुलदीप का चयन चैम्पियंस ट्रॉफी समेत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले वह रणजी मैच खेलकर खुद को परखना चाहते हैं। 

यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि कुलदीप इंदौर के होल्कर स्टेडियम में प्रदेश टीम के आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह इंदौर में ही टीम के साथ जुड़ भी गए हैं। कुलदीप अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में खेले 42 मैचों में 3.61 इकोनॉमी के साथ 161 विकेट ले चुके हैं।
कुलदीप के जुड़ने से यूपी टीम को काफी मजबूती मिलेगी। हालांकि टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो चुकी है। यूपी ने बिहार के साथ पिछले मैच में एक पारी में 119 रनों की जीत हासिल की थी। इससे लीग चरण में वह एलीट ग्रुप-सी में छह मैचों में एक जीत, एक हार व चार ड्रा खेलकर 13 अंकों के साथ आठ टीमों में पांचवें स्थान पर चल रही है। एक ग्रुप से केवल दो ही टीमें नॉकआउट में प्रवेश करेगी।