December 3, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के घाटमपुर में ईंट भट्ठे में ईंटे लाद रहे ट्रेक्टर ट्राली ने भट्ठे के ही  मुनीम को टक्कर मार दी।इस  हादसे में वह घायल हो गए। भट्ठे के मजदूर घायल मुनीम को घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने मुनीम को मृत घोषित कर दिया। 
हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर निवासी 55 वर्षीय लल्लू राम घाटमपुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे में मुनीम के पद पर कार्यरत था। भट्ठे में ईंट लादने के लिए आए एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने मुनीम लल्लू राम को टक्कर मार दी। भट्ठे में काम करने वाले मजदूर, मुनीम को घायल अवस्था में आनन- फानन में एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों  ने मुनीम को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर  मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के साथ मुनीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुनीम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।