July 31, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर विद्युत आपूर्ति विभाग अब अपने कर्मचारियों पर गहरी निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी की मदद लेगा। यही नही कार्य में लापरवाही करने पर विभाग के अधिकारी दण्ड देने से भी नहीं चूकेंगे। 

अक्सर ही ऐसा देखने और सुनने को मिलता है, जब उपभोक्ता अपनी समस्या सबस्टेशन पर बताते हैं तो सबस्टेशन पर मौजूद बिजली कर्मी विभागीय वाहनों में कोई न कोई दिक्कत बता देते हैं। इसकी वजह से तय समय पर फॉल्ट नहीं बनते। उपभोक्ता को बिना बिजली के घंटों समय बिताना पड़ जाता है। 

अब केस्को के इस निर्णय के बाद से अब इस तरह की लापरवाही बिजली कर्मी बिल्कुल भी नहीं कर सकेंगे।दरअसल, कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की ओर से पहली बार शहर के 93 सब स्टेशनो पर मौजूद बिजली कर्मियों के सभी 60 वाहनों में डैशकैम लगाए गए हैं। इन आधुनिक तकनीकों वाले कैमरों से बिजली कर्मीयों के हर मिनट के मूवमेंट की जानकारी केस्को मुख्यालय पर बैठे आला अफसर ले सकेंगे।अफसरों का कहना है अगर किसी स्थिति में उन्हें बिजली कर्मियों को कोई संदेश देना है, तो वह संदेश भी डैशकैम की मदद से उन तक पहुंच जाएगा। 

शहर के सिविल लाइंस स्थित केस्को मुख्यालय में एक वाहन के अंदर खुद केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने इन डैशकैम का संचालन देखा।  कुछ समय पहले ही केस्को की ओर से एक्सईएन स्तर के अफसरों को हाईटेक व स्मार्टवर्किंग के लिए लैपटॉप सौंपे गए थे। अब जल्द ही बिजलीकर्मी भी आईपैड व टैबलेट संचालित करेंगे। जिन वाहनों में डैशकैम लगाए गए हैं। उन सभी का कनेक्शन आईपैड या टैबलेट से भी किया जाएगा। जिससे समय-समय पर इन वाहनों की मॉनीटरिंग भी सबस्टेशन या मुख्यालय से हो सकेगी। केस्को एमडी का कहना है यह व्यवस्था कानपुर में पहली बार लागू की गई है जिससे कर्मचारियों की लापरवाही और कार्य के प्रति हीलाहवाली पर लगाम लग सकेगी।