July 11, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। केडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करके करोड़ो रूपये की प्राधिकरण के स्वामित्व की भूमि को कब्जामुक्त करवाया।

इस कार्रवाही में पहले बारासिरोही में ग्राम समाज की  लगभग 5 बीघा भूमि पर किये गए अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। इसके बाद इस दस्ते ने ग्राम समाज की लगभग 3 बीधा भूमि पर बाउंड्रीवाल बनाकर बनाये गए अवैध भवन को ध्वस्त कर दिया ।

इसी क्रम में केडीए द्वारा केस्को चौराहे से पनकी गंगागंज चौराहे तक सड़क के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक किये गये अतिक्रमण का ध्वस्तीकरण करके कब्जा मुक्ति की कार्रवाही की गई ।

शताब्दी नगर में गम्भीरपुर चौराहे से ग्राम बारासिरोही तक लगभग एक किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ किये गए  कब्जो को जेसीबी से साफ किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही केडीए के प्रवर्तन व भूमि बैंक अनुभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। 

इस कार्रवाही के बाद केडीए के विशेष कार्याधिकारी ने बताया कि अतिक्रमणमुक्त करायी गयी भूमि हेतु विशेष टीम गठित की गयी है, जो कब्जामुक्त की गयी जमीनों का पर्यवेक्षण करेगी। साथ ही कब्जेदारो को चेतावनी दी गयी है कि यदि पुनः अतिक्रमण किया जाता है तो नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने बताया कि अवैध कब्जो के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाही नियमित चलती रहेगी।

उन्होंने इसके साथ ही आम जनमानस से यह भी अपील की,  कि कोई भी निर्माण करने से पूर्व कानपुर विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही निर्माण कार्य सम्पन्न करें।

Related News