February 14, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने विशेष कार्याधिकारी डा.रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सी बी पाण्डेय, तहसीलदार अर्चना शर्मा, अमीन, सुपरवाइजरों तथा सुरक्षा बल के साथ आराजी  संख्या-1494  ग्राम-बारासिरोही में प्राधिकरण के  स्वामित्व की भूमि पर अवैध रूप से की गयी प्लाटिंग और अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।  

विशेष कार्याधिकारी डा.रवि प्रताप सिंह ने बताया कि विकास प्राधिकरण की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण और अवैध कब्जो को चिन्हित करने हेतु सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है।

इस सर्वे के बाद उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973  के अन्तर्गत कार्यवाही करके प्राधिकरण के भूमि बैंक अनुभाग को अवैध कब्जेदारों और विक्रेताओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस कार्रवाही के लिए एक सप्ताह का समय देकर भूमि बैंक अनुभाग से आख्या मांगी गयी है।

साथ ही आम जनमानस से यह भी अपील की गई है, कि प्राधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जा अथवा अवैध अतिक्रमण न करें। अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण करके विधिक कार्यवाही की जायेगी।