December 26, 2024

आ.स.संवाददाता 

कानपुर। शहर में अवैध रूप से निर्माण किए गए भवनों पर कानपुर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से शिकंजा कसते हुए लगाम लगाने की कोशिश की है। गुरुवार को प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने शहर में अवैध रूप से तानी गई बिल्डिंगों को रडार पर लेते हुए सीज कर दिया है। केडीए  के प्रवर्तन दल ने बिल्डिंगों पर चल रहे जिम और अवैध रूप से कारखानो को भी सीज कर दिया है। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश के बाद हरकत में आए प्रवर्तन जोन-1 के विशेष कार्याधिकारी  सत शुक्ला के नेतृत्व में अवैध निर्माणो के विरूद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाहियां की गई। हुमॉऊ बाग, चमनगंज में  शिब्बू अंसारी के मकान सं0-88/443 बेसमेन्ट तथा 04 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उक्त भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से कार्यालय का संचालन किया जा रहा था। अवैध निर्माण के विरूद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण ने नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है। गुरुवार को बेसमेन्ट मे अवैध रूप से संचालित कार्यालय को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सीलबन्द करा दिया गया।

वही कार्यवाही के दौरान जद में आए. मो0 आरिफ के मकान सं0-105/590, चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 07 अन्य तल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कर उसमे बेसमेन्ट में अवैध रूप से जिम का संचालन पूर्व से किया जा रहा था। अवैध निर्माण के विरूद्ध कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही की गयी है अवैध रूप से संचालित जिम को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सीलबन्द करा दिया गया।केडीए ने तीसरी अवैध बिल्डिंग चमनगंज में बेसमेन्ट तथा 03 अन्य तल में अवैध रूप से मो0 आरिफ की ओर से  निर्माण कर पूर्व से संचालन किया जा रहा था। उस भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से चप्पल जूता का कारखाना का संचालन किया जा रहा था। अवैध निर्माण के विरूद्ध कठोर धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है। तैयब ताहिर मकान के सं0-105/247, चमनगंज में भवन के बेसमेन्ट में अवैध रूप से अन्डर वियर गारमेन्ट  कारखाने का संचालन किया जा रहा था जिसको भी केडीए ने सील कर दिया। अवैध निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही करने वालो में मुख्य रूप से विशेष कार्याधिकारी प्रवर्तन जोन-1  सत शुक्ला, कानपुर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता संदीप मोदनवाल, अवर अभियन्ता जनार्दन सिंह, अवर अभियन्ता  कैलाश सिंह, प्राधिकरण के अधिकारी और उनकी टीम मौजूद रही। थाना चमनगंज के प्रभारी निरीक्षक  विनीत सिंह बिष्ट, पुलिस अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित रहे।  कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि नगर में अवैध भवन निर्माण के खिलाफ इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।