February 7, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। आईपीएल की तर्ज पर होने वाले कानपुर प्रीमियर लीग के ट्रायल मैच शुक्रवार से शहर के तीन मैदानों में शुरू हो गए । इस ट्रायल मैचो के लिए कुल 224 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। सभी खिलाड़ियों को परखने के लिए इनके बीच आपस में मैच कराए जाएंगे। इसके बाद खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
प्रदेश में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस ट्रायल मैचो में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। हर टीम में 14-14 खिलाड़ियों को रखा गया है। 4 फरवरी तक ये ट्रायल मैच आयोजित होंगे।
कानपुर कमला क्लब, कानपुर साउथ, एचएएल मैदान में ट्रायल मैच खेले जा रहे है। ये सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इसमें 4 पूल बनाए गए है। हर पूल में 4-4 टीमें रखी गई है। सभी का एक दूसरे से मैच कराया जाएगा। जो खिलाड़ी इन  मैचो में अच्छा प्रदर्शन करेंगे वही खिलाड़ी निलामी के लिए शॉट लिस्ट किए जाएंगे।
आईपीएल की तरह ही केपीएल में भी खिलाड़ियों को बोली लगेगी। इसमें 6 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। हर एक टीम को साढ़े सात लाख रुपए खिलाड़ियों पर खर्चा करने होंगे। खिलाड़ियों का बेस प्राइज 5 हजार से लेकर 30 हजार रुपए तक का है। 5 फरवरी को खिलाड़ी की शॉट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। सभी फ्रेंजाइजी हर एक खिलाड़ी पर बारीक निगाह रखे हुए है।