January 20, 2026

—प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए लगाये जायँगे 50 कंप्यूटर।

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  फूलबाग स्थित गांधी भवन में नगर निगम जल्द ही डिजिटल ई-लाइब्रेरी बनाने का काम शुरू होगा। 9.63 करोड़ रुपये से बनने वाली ई-लाइब्रेरी के लिये 4 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। नगर निगम ने 2.13 करोड़ रुपये से कार्यों को कराने के लिये टेंडर निकाला है।
टेंडर प्राप्त करने के लिए ठेकेदार नगर निगम की वेबसाइट से ई निविदा डाउनलोड कर सकेंगे। वेबसाइट पर ही  ई-निविदा को अपलोड करना होगा। इसी आधार पर कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा।
कार्यदायी संस्था को 3 माह के भीतर कार्य पूरा करना होगा। ई-लाइब्रेरी के निर्माण के बाद शहर के छात्र-छात्राओं को एक ही जगह 50 हजार किताबें पढ़ने को मिलेंगी।
नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने बताया कि ई-लाइब्रेरी में 50 हजार किताबों का संकलन होगा, 50 कंप्यूटर लगाए जाएंगे। यहां आईआईटी, एनआईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग और नौकरी की तैयारी कर रहे युवा पढ़ाई कर सकेंगे।
कंप्यूटर में डिजिटल रूप से संपूर्ण सामग्री युवाओं को उपलब्ध कराई जाएगी। 

इससे फूलबाग स्थित गांधी भवन के पार्षद पुस्तकालय की हालत का सुधार होगा और शहर में युवाओं को पढ़ने के लिये अच्छा स्थान मिल जायेगा। 

Related News