
संवाददाता
कानपुर। इंडिगो की दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इस घटना के बाद लखनऊ और कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। जिस दौरान बम की सूचना मिली थी उस दौरान इंडिगो विमान में 230 यात्री सवार थे।
फ्लाइट संख्या 6ई6650 में एक यात्री को नैपकिन मिला जिसपर फ्लाइट में बम होने की जानकारी लिखी मिली थी, जिसपर यात्री ने तुरंत क्रू मेंबर्स को इसकी जानकारी दी। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को लखनऊ में सुरक्षित उतारा। इस दौरान मौके पर सुरक्षा एजेंसी, बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहें। जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया।
इस सूचना के मद्देनजर कानपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट परिसर में आने वाली सभी गाड़ियों और यात्रियों की कड़ी जांच की। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह सतर्क है। कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई और बेंगलुरु के लिए रोजाना लगभग एक हजार यात्रियों का आवागमन होता है, जिनकी अब कड़ी जांच की जा रही है। साथ ही यात्रियों के आवागमन के लिए इस्तेमाल हो रहे वाहनों को पूरी तरह से चेक किया जा रहा है। हालांकि, सुरक्षा एंजेंसी और बम निरोधक दस्ते की जांच के बाद यह सामने आया कि बम की सूचना पूरी तरह से अफवाह थी।






