
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में चर्चित रहे हाई प्रोफाइल ज्योति हत्याकांड के आरोपियों को फिर से जेल जाना पड़ सकता है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस हत्याकांड में मारी गई ज्योति के पिता शंकर नागदेव ने कहा कि उन्हें कानून के ऊपर पूरा भरोसा है। उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।
सात साल पहले ज्योति की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति बिस्कुट कारोबारी पीयूष श्यामदसानी, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, अवधेश, रेनू, आशीष और सोनू को गिरफ्तार किया था।कानपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय ने सभी आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
ज्योति के पिता जबलपुर मध्यप्रदेश निवासी शंकर नागदेव ने कहा कि सजा मिलने के बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की सुनवाई पूरी हुई। इस मामले में मनीषा समेत तीन आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके है और पीयूष श्यामदासानी समेत अन्य तीन आरोपी जेल में बंद है। अब उच्च न्यायालय में सुनवाई पूरी हो गई है। इस पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ समय में कोर्ट अपना फैसला सुना देगी।
शंकर नागदेव के मुताबिक अगर फैसला उनके पक्ष में आया तो मनीषा समेत तीनों आरोपियों को फिर से जेल जाना पड़ेगा और जो तीन जेल में बंद है वह बंद रहेंगे। शंकर नागदेव ने कहा उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है कि न्याय उन्हें ही मिलेगा।