
संवाददाता
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के बरीपाल गांव के मजरा नॉदलनपुर में महिला प्रधान के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने घर में घुसकर तीन भाइयों के परिवारों के करीब 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चुरा ली। घटना की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया।
पीड़ित गृहस्वामी रामप्रताप सिंह ने सजेती थाने में पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बहू आरती देवी गांव की प्रधान हैं।
रामप्रताप सिंह के अनुसार घर के सभी सदस्य सो रहे थे। जब परिवार के लोग जागे, तो जीने का दरवाजा अंदर से बंद मिला। छत पर पहुंचकर देखने पर पता चला कि छत पर बने कमरे का दरवाजा खुला था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घर में रखी अलमारियां और संदूक खुले पड़े थे। इनमें रखे तीनों भाइयों के परिवारों के कीमती जेवरात और नगदी गायब थी। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
सजेती थाना प्रभारी अनुज भारती ने बताया कि पीड़ित का घर गांव के किनारे स्थित है। मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।






