आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के साढ़ क्षेत्र के रसुलपुर उमरा गांव में बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत ढाई लाख रूपए की नकदी पार कर दी। इसके बाद चोर दूसरे घर में चोरी करने पहुंचे लेकिन वहाँ परिजनों की नींद खुल गई। परिजनों के शोर मचाने पर चोर भाग निकले। सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र के रसुलपुर उमरा गांव निवासी अनिलेश पुत्र शिवनारायण कुरील ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर वाले कमरे में सो रहे थे। इस दौरान देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्शे का ताला तोड़कर उसमें रखे ढाई लाख रुपए की नगदी समेत दो हाफ पेटी, झाला, पायल, सोने की अंगूठी, तीन चांदी के सिक्के चोरी कर लिए हैं।
इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले शिव प्रसाद के यहां पर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आहट सुनकर जग गए और उन्होंने शोर मचाया, शोर सुनकर चोर भाग निकले। उन्होंने घटना की सूचना साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और पड़ोसियों से घटना की जानकारी जुटाई है। साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।