June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के सख्त निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई जारी है।

इसी कड़ी में तहसील घाटमपुर ग्राम नंदना में अवैध रूप से संचालित खनन तथा उसके परिवहन की गतिविधि पर छापेमारी की कार्रवाई की गयी। 

गुप्त सूत्रों से मिली की सूचना पर आज देर रात में छापेमारी की कार्रवाई की गयी। इस दौरान अवैध खनन में प्रयुक्त एक जेसीबी तथा 4 ट्रैक्टर मौके पर पकड़े गए।

छापेमारी में पकड़े गए सभी वाहनों को थाना घाटमपुर अंतर्गत पुलिस चौकी  नंदना को सुपुर्द किया गया।

विभागीय टीम को मौके पर अवैध खनन करवा रहे ठेकेदार तथा जेसीबी मालिक भी मौके पर मिले। 

विभाग द्वारा इसके बाद आगे की सभी कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन अधिकारी द्वारा की जाएगी।