February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  कल्याणपुर क्षेत्र में एक अजीब घटना हुई। एक परिवार ने एक नशेबाज से अस्पताल का पता पूछ लिया। इस पर वो इतना गुस्सा गया कि उसने परिवार पर पत्थर चला दिया। इसके बाद नशेबाज ने भागने का प्रयास किया, मगर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो नशेबाज ने कहा कि अब इनकी इतनी हिम्मत मुझसे पता पूछेंगे। पुलिस ने आरोपी का शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।
घटना कल्याणपुर पनकी रोड की है। यहां पर एक परिवार अपनी बेटी को अस्पताल दिखाने पहुंचा। उन्होंने स्कूटी के पास खड़े रवि नाम के युवक से अस्पताल का पता पूछ लिया। युवक बेहद नशे में था। परिवार ने पता क्या पूछा युवक उनपर चिल्लाने लगा। इसका परिवार वालों ने विरोध किया और आगे बढ़ गए। उनको पीछे से रवि ने खींचकर पत्थर मारा, लेकिन वो किसी को लगा नहीं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सामने आ गया।
इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी को पुलिस की टीम पकड़ कर लाई है। परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। आरोपी पर शांति भंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया है।