
आ स. संवाददाता
कानपुर। रावतपुर गांव में इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त घर पर परिवार का कोई नहीं था। पिता नौकरी पर गए थे। बहन परीक्षा देने और मां अपने काम से मार्केट गई थी। मां को घर लौटने पर घटना की जानकारी हुई। परिजन बेटे को फंदे से उतारने के बाद निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। अब पुलिस खुदकुशी करने के कारणों की तलाश कर रही है।
रावतपुर गांव निवासी ओम पाल यादव प्राइवेट जॉब करते है। परिवार में पत्नी अंजली, बेटी शीलू और बेटा कृष्णा यादव रहता था। कृष्णा ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी हैं। रोज की तरह परिवार में सब कुछ सामान्य था। सुबह पिता ओम पाल अपनी नौकरी पर चले गए। बेटी शीलू परीक्षा देने चली गई और अंजली किसी काम से मार्केट गई थी।
इसी समय कृष्णा ने खुद को घर में अकेला पाकर कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। देर शाम जब मां अंजली घर पहुंची तो बाहर का दरवाजा खुला पड़ा था । जब वह अंदर कमरे में पहुंची तो वहां पर बेटे का शव फंदे से लटका देख कर उसकी चीख निकल पड़ी।
परिजनों ने बताया कि बेटी शीलू बीकॉम कर रही है। उसका पेपर था, जब शीलू सुबह पेपर देने के लिए घर से जा रही थी तो कृष्णा ने उससे समोसा लाने की बात कही थी। इस पर बहन ने भी हामी भर दी थी।लेकिन जब शाम को बहन घर पर लौटी तो उसका भाई फांसी लगा चुका था।
रावतपुर पुलिस ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है, मौके से कोई भी सुसाइट नोट नहीं मिला है। फिलाहल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।