December 13, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से सबद्ध  वीएसएसडी कॉलेज की ओर से अंतर महाविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका शुभारम्भ सोंमवार  11 नवंबर  से किया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. नमन यादव (शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग) ने बताया कि उदघाटन समारोह सुबह 10:30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कमल किशोर गुप्त खिलाडियों से परिचय प्राप्ता कर करेंगे। इस अवसर पर क्रीड़ा क्षेत्र के अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति भी रहेगी। प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित होगी, जिसमें कानपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी। यह फुटबॉल प्रतियोगिता वीएसएसडी कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की जाएगी, जहाँ खेल प्रेमियों के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहेंगे।