July 11, 2025

संवाददाता 
कानपुर। 
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कार्यालय में कलक्टरगंज सर्किल के विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बिना कारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने निष्पक्ष जांच और निर्धारित समय सीमा में मामलों के विधिक निस्तारण के निर्देश दिए। विवेचना में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल करने पर जोर दिया गया।
अधिकारियों को अपराधी, सांप्रदायिक तत्वों और माफिया के घरों का भौतिक सत्यापन करने को कहा गया। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 

2025 से पहले की सभी लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर 7 दिन के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज भी उपस्थित रहे। 

Related News