July 15, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सीएम ग्रिड योजना उ. प्र.शासन की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है, सीएम ग्रिड योजना के अन्तर्गत प्रदेश भर की सड़कों को एक नये मानक एवं नई दिशा देने के प्रयास निरन्तर किये जा रहे है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़के अत्याधुनिक हरित तकनीकी मानकों के अनुसार विकसित की जा रही है। इन सड़कों का उददेश्य एक ओर जहां यातायात को सुगम बनाने का है, वही दूसरी ओर इन मार्गो पर पैदल चलने वाले राहगीरों की मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यानाकर्षित करते हुये नवीनतम स्वरूप प्रदान किया जा रहा हैै। 

पैदल जानमानस, विकलांग, नेत्रहीन जनों के दृष्टिगत फुटपाथ पर टेकटाइल एवं रैम्प का प्रयोग किया गया है, जगह-जगह लोगों के बैठने की उत्तम व्यवस्था, यूटीलिटि डक्ट, वैल कनेक्टेड ड्रेनेज सिस्टम, मार्ग प्रकाश बिन्दुओं की व्यापक क्रियाशीलता तथा उपरगामी विद्युत तारों को व्यवस्थित किये जाने का प्रावधान किया गया है । इसके साथ ही मार्ग में अवस्थित चैराहों का सौन्दर्यीकरण सम्मिलित किया गया है। इसमें फुटपाथ एवं डिवाइडर पर आकर्षक ग्रीनरी लगाए जाने का प्रावधान किया गया है।

कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव के साथ सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत कानपुर नगर में संचालित कार्यों का निरीक्षण किया गया।

कानपुर नगर निगम द्वारा तृतीय पक्ष जांच हेतु नामित आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार एवं डॉ. आलोक कुमार के साथ जना कंसल्टेंसी के प्रतिनिधि अमित किरण, नीलम सरोज, नंदिनी शर्मा के साथ-साथ नगर निगम के मुख्य अभियंता, नोडल अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के संबंधित प्रतिनिधि इस निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद रहे।